ललित कुमार,संवाददाता सीतापुर

सीतापुर। बदलते मौसम का असर लोगों की सेहत पर दिखाई देने लगा। मरीजों में इजाफा होने से जिला अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं। एक माह पहले जहां ओपीडी में करीब एक हजार मरीज आते थे, तो इस समय इनकी संख्या बढ़कर करीब 1500 के पार पहुंच गई है। ऐसे में अस्पताल में हर तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है। जिला अस्पताल की क्षमता 220 बेड की हैं। लेकिन इस समय यह सब बेड फुल हो गए हैं। मेडिकल वार्ड, महिला वार्ड, पेइंग वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड, हड्डी वार्ड सब भर गए हैं।
चिकित्सकों का कहना है इस समय सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, सांस व दिल की बीमारी के अधिकतर मरीज आ रहे हैं। बुजुर्ग जहां दमा व सांस की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। वहीं बच्चे बुखार व सर्दी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में इनको एडमिट करने की जरूरत पड़ रही है। इसी वजह से अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं। जब मरीज की संख्या अधिक हो रही है तो इन्हें किसी तरह एक बेड पर दो लोग व बेंच पर ही लिटाकर इलाज कराया जा रहा है।
चिकित्सकों का कहना हैं इस समय जिला अस्पताल में करीब 1500 हजार मरीज रोजाना आ रहे है।